Saturday, March 23, 2019

जूते चप्पलों का रख रखाव कैसे करें ।

जूते चप्पल कई प्रकार के होते हैं। चमड़े कैनवस फैब्रिक, रब्बर, पीवीसी आदि किस्म के जूतों की मशक्कत अलग-अलग प्रकार की होती है जैसे...

•चमड़े के जूतों पर से पहले धूल ब्रश से साफ करें बाद में सूती कपड़े पर लेदर क्लीनर डालकर साफ करें। थोड़ी देर वैसे ही रखें बाद में पॉलिश करें जिससे वह कड़क नहीं होंगे, मुलायम और चमकदार रहेंगे।

•जूते चप्पलों को कभी भी धूप में ना सुखाएं, इससे उनका रंग व चमक फीकी हो जाती है।

•कैनवास एवं फैब्रिक के जूते वाशिंग मशीन में भी धो सकते हैं धोने सूखने के बाद उनमें कागज के गोले डाल कर रखें ताकि उनका आकार ज्यों का त्यों बना रहे।
•चप्पल का सोल घिस गया हो तो नया लगवा लें। घिसे सोल वाले जूतों से पैर को सपोर्ट नहीं मिलता और पैरों में दर्द होने लगता है।

•कोशिश करें कि हर बार अलग-अलग डिजाइन के जूते खरीदे ताकि हर बार पांव के अलग-अलग हिस्से पर दबाव आए एक तरह की डिजाइन से एक ही हिस्से पर सतत दबाव रहता है।

•हर मौसम के लिए अलग जूते इस्तेमाल करें जैसे बरसात में खुले या जाली वाले पर पीछे की और पट्टी से बंद होने वाले जूते सैंडल पहने ताकि वह फिसलने या पानी जमा होने की गुंजाइश ना रहे और कपड़ों पर कीचड़ न उड़े। सफर में एवंं ठंड में बंद जूते पहने जिससे पैरों की सुरक्षा हो।

•जब बहुत चलना हो तो महिलाएं ऊंची हील वाली चप्पल या सैंडल ना पहनें, इससे कमर में दर्द हो सकता है। सपाट एवं सुविधाजनक जूतों के इस्तेमाल से चलने में आसानी होती है।

No comments: